षड्दोषा: पुरुषेणेह हातव्या भूतिमिच्छता


षड्दोषा: पुरुषेणेह हातव्या भूतिमिच्छता      ।
निद्रा, तन्द्रा, भय, क्रोध, आलस्य, दीर्घसूत्रता ।।

अर्थ -  इस लोक में कल्याण का इच्छुक मनुष्य निद्रा, ऊॅघना, भय, क्रोध, आलस्य और कार्य करने में ढीलढाल ये छह दोष छोड़ दे।

टिप्पणियाँ