चर्चा क्र○ 1 --
सामाजिक समता एवं समरसता
- राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए सामाजिक समता एवं समरसता आवश्यक।
- इसके अभाव में हिंदू समाज के विघटन (धर्म परिवर्तन)
- जब-जब और जहां-जहां हिंदू घटा वहां देश कटा (पाकिस्तान व कश्मीर का उदाहरण)
- समता किसी देश, काल अथवा समाज में न रही है और ना ही संभव है (एक हाथ की पांचों उंगलियां समान नहीं)
- विषमता (आर्थिक) दूर करना राज्य सत्ता का दायित्व।
- समरसता आंतरिक घनिष्ठता का परिचायक है, जैसे दूध और चीनी का मिलना। शरीर के विभिन्न अवयवों में समता ना होते हुए भी परस्पर सामंजस्य व समरसता रहने पर ही शरीर स्वस्थ रहता है।
पूर्व काल में हिंदू समाज में समरसता
- हिंदू समाज की पूर्ण व्यवस्था (गुण, कर्म के आधार पर) सामाजिक समरसता की पोषक। परस्पर पूरक।
- हिंदू शिक्षा व्यवस्था (गुरुकुल प्रणाली) में राजा-रंक सभी बच्चे एक साथ पढ़ते, गुरु सेवा करते व भिक्षाटन करने समाज के हर वर्ग में जाते। कृष्ण सुदामा का उदाहरण।
- अपने पर्वो, त्योहारों, विवाह आदि अवसरों पर समता, समरसता का दिग्दर्शन।
- पवित्र नदी में स्नान, देवदर्शन, प्रसाद चढ़ाने व ग्रहण करने में समता-समरसता के दर्शन। जगन्नाथ का भात पूछे जात न पात।
- संतों, ऋषि-मुनियों के जाति आदि की बिना चिंता किए समाज के में सम्मान और श्रद्धा का भाव। बाल्मीकि, नामदेव, व्यास आदि का उदाहरण। स्वामी रामानंद के शिष्य रविदास, कबीर आदि। मीराबाई के गुरु रविदास थे। साधु सन्यासी का प्रत्येक घर से भिक्षा ग्रहण करना समता-समरसता का प्रतीक।
- विवाह में वधू की मांग में प्रथम सिंदूर धोबिन द्वारा लगाना। डाल (वस्त्र आभूषण की टोकरी) लाने वाले धरिकार की सभी सुहागिन महिलाओं द्वारा परछन (पूजा) तथा दोनों को यथा सामर्थ्य दक्षिणा देना सामाजिक समरसता का द्योतक।
- ग्राम के बड़े-बूढ़े, स्त्री-पुरुष वे चाहे जिस जाति के होों को आदरसूचक संबोधन। यथा दादा-दादी, काका-काकी (नाउन चाची, म्हारिन काकी इत्यादि)
समत-समरसता नष्ट करने का प्रयास
- मुसलमानों, अंग्रेजों ने अपने शासनकाल में बांटो और राज करो की नीति के अंतर्गत प्राचीन हिंदू इतिहास को विकृत कर आर्यन अवार्ड, उत्तर-दक्षिण, जाति-पात, ऊंच-नीच, स्पृश्य-अस्पृश्य का भेद उत्पन्न किया। मुसलमानों ने धर्मांतरण स्वीकार न करने वाले गरीब हिंदुओं को भंगी आदि शब्दों से संबोधित कर मल-मूत्र उठवाया, अस्पृश्य बनाया।
- सत्तालोलुप तथा कथित धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दल उपर्युक्त भेदभाव को बढ़ावा देकर समरसता नष्ट कर रहे हैं।
- हिंदू समाज की रुढ़िया तथा उसके पोषक भी समरसता उत्पन्न होने में बाधक। (कश्मीर और बंगाल का उदाहरण)
टिप्पणियाँ