न त्वहं कामये राज्यम्

न त्वहं कामये राज्यम् न स्वर्ग न पुनर्भवम्।
कामये दुःख तप्तानां, प्राणिनायर्तिनाशनम् ।। 

भावार्थ :  मैं राज्य की कामना नहीं करता, मुझे स्वर्ग और मोक्ष नहीं चाहिए।  दु:ख से पीड़ित प्राणियों के दु:ख दूर करने में सहायक हो सकूं, यही मेरी कामना है।

टिप्पणियाँ