बिजली का बिल



पापा ने बेटे को बिजली बिल के रुपये दिए. बेटे ने उनकी लॉटरी लगा दी. पापा ने पूछा कि बिल भर दिया. बेटे ने डरते हुए बताया कि हम लॉटरी में बोलेरो गाड़ी जीत सकते हैं. पापा ने बहुत मारा. जब पापा ने अगले दिन सुबह दरवाजा खोला तो सामने एक नयी बोलेरो खड़ी थी…

सबकी आँखों में आंसू थे..

सबसे ज्यादा आंसू बेटे की आँखों में थे

क्योंकि वो बोलेरो बिजली विभाग की थी. वो बिजली की लाइन काटने आए थे!!

पापा ने फिर पटक पटक के मारा !! 


टिप्पणियाँ