मैं कौन और कहाँ से हूँ ?
तो सुनो,
मैं उस देश से हूँ जहाँ खुदाई करने पर 5000 साल से
ज्यादा पुरानी सभ्यता निकलती है,
सबसे पहले जहाँ
लोगों ने नगर बसाए,
मैं वहाँ से हूँ जहाँ की हजारों साल पुरानी संस्कृत भाषा आज के कंप्यूटर के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त पाई गई हैं
मैं उन लोगों की संतान हूँ जिन्होंने जीवन जीने का ज्ञान
दिया, वेद लिखे, जिससे मानव समाज का निर्माण हुआ !
मैं उस देश से हूँ जिसने दुनिया को शून्य और दशमलव दिया लोगों को गिनना सिखाया !
मैं वहाँ से हूँ जहाँ के निवासी किसी को लूटने,हत्या करने
किसी दूसरे दूसरे देश हमला करने नहीं गए !
और मैं उस देश से हूँ जहाँ के लोगों ने सबसे पहले कहा
था, "वसुधैव कुटुम्बकम्" !
इसलिए सबको यहाँ शरण मिलती है,
अरब से खदेड़े गए पारसी यहाँ आकर बच सके,
सबके लिए शरणस्थली का निर्माण करने वाला सनातनी हूँ !
ये है मेरे पूर्वजों का दर्शन जिससे हजार हिंदू परिवारों
के बीच एक मुसलमान, सिख, ईसाई परिवार आराम से रह सकता है,
कोई दूसरा ऐसा नहीं कर सकता,
तभी तो पाकिस्तान व
बांग्लादेश में आज हिंदू लुप्त होने की कगार पर हैं..!
लेकिन ध्वंस पर फिर से खड़ा होने वाला सनातनी हूँ,
मैं सनातन हूँ....!
हाँ मैं सनातन हूँ और भारतवर्ष मेरा देश!
ये है मेरा धर्म..
ये है मेरी संस्कृति और यही मेरी पहचान है,
हाँ मैं सनातन हूँ और उन्हीं लोगों मे से हूँ,जिनकी संस्कृति
देखकर तुम पाकिस्तान नहीं गए !
मैं सनातन हूँ सबकी
स्वतंत्रता का विश्वास हूँ, मैं हिंदू हूँ.......!!
और
मैं उस देश से हूँ..!
जिस देश का मस्तक माता गंगाजी व चरण सागर धोता है,जहाँ
जिसके आँगन में सारी ऋतुएं खेलती हैं,
जिस देश के मानव में
प्रेम भरा है !
मेरे देश की संस्कृति में पैदा होना आजाद
होने व 'जिओ और जीने दो' की गारंटी देता है!!
..
.वही भारत मेरा देश मेरी जन्मभूमि मेरी
कर्मभूमि...!!
वंदे भारत मातरम् ...!!

टिप्पणियाँ